About



परिचय 


जनता की मदद  (Help Public) इंटरनेट (अंतरजाल) से नये जुड़ने वाली आम जनता जैसे ब्लॉगर्स को अधिक सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत है।



MISSION | उद्देश्य
  1. आप इस पृष्ठ पर नयी-पुरानी जनता की मदद की  बातें प्राप्त करेंगे।
  2. आप खोज अथवा लेबल्स का प्रयोग करके आसानी से लाभान्वित हो सकते हैं।
  3. अधिक सुविधा के लिए आर्काइव्स प्रयोग करें जिससे आप ब्लॉग पर हो रही मासिक गतिविधियों से सुविधाजनक रूप से अवगत हो सकें।
  4. आप अपने प्रश्नों के उत्तर मुझसे   FACEBOOK का प्रयोग करके प्राप्त कर सकते हैं।
  5. आप की टिप्पणियों को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित करने के लिए तथा उनका उत्तर देने के लिए अत्याधुनिक टिप्पणी प्रणाली का उपयोग किया गया है।
  6. मैं आपकी टिप्पणियों और सुझाव का स्वागत करता हूँ आप नि:संकोच कोई भी प्रश्न पूछें।




0 comments:

Post a Comment

 

About

हेलो दोस्तों, Help Public हिंदी ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं। मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस ब्लॉग को मैंने खास कर उन लोगो के लिए बनाया है जिन्हें अंग्रेजी कम आती है और वो इन्टरनेट के बारे में जानना चाहते हैं। मैं इस ब्लॉग पर इन्टरनेट, ब्लॉग्गिंग, SEO, वेबसाइट बनाने, ब्लॉग बनाने और अन्य कई तरह की जानकरी शेयर करता हूँ