कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑइलाइन आवेदन
कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑइलाइन आवेदन
अगर आप भी वोटर आईडी के लिए सरकारी विद्यालयों और कार्यालयों के चक्कर
काटते – काटते थक चुके है, तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी अब आप ऑनलाइन ही वोटर
आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है | साथ ही आवेदन या अप्लाई के 1 माह के अन्दर ही
आपको डाक से कलर अर्थात् प्लास्टिक वोटर आईडी भेज दी जायगी | तो जानते है कलर वोटर
आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई या आवेदन कैसे करें –
कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन –
आवेदन से पहले –
ध्यान दे – आपके पास स्वंय
का मोबाइल नंबर और ईमेल पता होना आवश्यक है |
आये आवेदन करें –
कलर वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए
आपको चुनाव आयोग की साइट पर जाना होगा। जहाँ पर आपको नए
रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिल जाएगा।
वेबसाइट यह है - http://www.nvsp.in/
ध्यान दे – आवेदन से पूर्व सभी
शर्त दो बार पढ़ लेनी चाहिए क्युकी गलत जानकारी देने से आपको जेल हो सकती है |
अब जो पेज खुले उसमे सही सही जानकारी भरें | और साथ ही सफ़ेद
बैकग्राउंड वाली रंगीन फ़ोटो अपलोड करें | और फिर सबमिट कर दे |
अब आपके सामने जानकारी जाँचने के लिए फॉर्म खुल गया है इसमें आपको
अपनी भरी हुई जानकारी जांचनी होती है और गलत जानकारी को सही करना होता है |
यह
छूट आपको फ़ॉर्म भरने के अगले 15 दिनों
तक मिलती है।
आवश्यक दस्तावेज –
अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ़ के तौर पर दो
अलग-अलग डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके लिए
आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट,
दसवीं
की मार्कशीट, बर्थ सर्टीफ़िकेट, ड्राइविंग
लाइसेंस, बैंक की पासबुक, बिजली, पानी, गैस
या फ़ोन का बिल, इनकम टैक्स 16
आदि
का स्कैन कापी का प्रयोग कर सकते हैं ।
डाक्यूमेंट का वेरीफ़िकेशन और वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी -
एक महीने के अंदर आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) आपके पते पर आकर अपलोड किए गए डाक्यूमेंट की जाँच करेगा और उनकी फ़ोटोकापी साथ ले जाएगा।इस सत्यापन प्रक्रिया के बाद एक माह बाद आपके घर पर कलर वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment