पैन कार्ड बनाने के संबंधित समस्त जानकारी -
पैन कार्ड को जारीकर्ता : - “ इनकम टैक्स विभाग (Income TexDepartment)”
पैन कार्ड भारत में एक पहचान के रूप में कार्य
करता है | पैन नंबर 10 अंको का
एक विशेष अंको का समूह होता है | इसे प्लास्टिक कार्ड
के रूप में आवेदक के पते पर डाक विभाग के माध्यम से भेजता है |
सभी व्यक्तियों का पैन नंबर एक विशेष नंबर होता
है , कभी अन्य लोगो के पैन नंबर से मिलान नहीं खाता |
पैन
नंबर के अंको को जाने -
1. पैन के शुरू के 3 अंक सदा अंग्रेजी वर्ण
होते है – जैसे :- APZ
/ AZZ
2. चौथा अंक पैन के प्रकार को बताता है – जैसे :- P – व्यक्तिगत,
F
– फ़र्म, C – कम्पनी, H – हिन्दू
अंडिवाइडेड फ़ैमली, A – एसोसिएशन ऑफ़ पर्संस, T – ट्रस्ट
3. पांचवां पैन
कार्ड धारक के परिवार का पहला अंक होता है जैसे :- गुप्ता का G |
4. अगले चार अंक 0001 से 9999 तक होते है |
5. अंतिम वर्ण
एल्फ़ाबेटिक चेक डिजिट होती है |
इनकम
टैक्स विभाग के लिए पैन कार्ड का महत्व -
इनकम टैक्स विभाग के अनुसार इनकम रिटर्न
के लिए पैन होना ज़रूरी है। 1 जनवरी 2005 से रूपये के लेन देन में पैन के ज़रिए ही होना चाहिए। किसी व्यक्ति
के द्वारा रुपये का लेन देन पैन से जुड़ा होता है। टैक्स पेमेंट, टीडीएस / टीसीएस
क्रेडिट, रिटर्न ऑफ़ इनकम आदि। पैन इनकम टैक्स विभाग में किसी व्यक्ति की
पहचान है।
पैन
कार्ड किसे बनवाना चाहिए?
1. सभी
आयकर दाताओं को पैन कार्ड जरुरी है |
2. बैंक
में 50 हजार या उससे अधिक की राशी जमा कराने वाले व्यक्तियों को पैन कार्ड बनाना
चाहिए |
3. नौकरी
पेशे वाले व्यक्ति को पैन कार्ड अनिवार्य है |
4. किसी
संस्था को पैन बनाना चाहिए |
पैन
कार्ड बनवाने की फ़ीस –
1. यदि पत्र व्यवहार का पता भारत का है तो
पैन कार्ड प्रोसेस फीस रु. 107.00 (
93 रु. + 14.50%
सेवा कर ) है |
2. यदि पत्र व्यवहार का पता विदेश का है तो पैन
कार्ड प्रोसेस फीस रु. 989.00 ( 93 रु. + 771
रु. भेजने का खर्च +
14.50% सेवा कर ) है |
ध्यान
दें: यदि आप स्वयं
ऑनलाइन आवेदन करने पर यही फ़ीस
देनी
होती है। लेकिन यदि आप तृतीय पक्ष या एजेंट से बनवाते हैं तो अधिक फ़ीस देनी पड़ सकती है।
नये
पैन कार्ड के लिए आवेदन करना-
नए पैन कार्ड के
आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-
1.
उम्र का दस्तावेज :-
जैसे –
आधार कार्ड , मार्कशीट (बोर्ड द्वारा जारी)
2.
पता का दस्तावेज :-
जैसे –
आधार कार्ड , पहचान पत्र |
3.
दो फोटो ग्राफ |
NSDL
और UTIITSL
क्या हैं?
NSDL
और UTIITSL इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक पार्टनर
हैं, जो पैन के लिए
ऑनलाइन आवेदन लेते हैं। आवेदक
सिर्फ़ इन्हीं पोर्ट्ल्स के ज़रिए ही आवेदन कर सकते हैं।
Slots Empire | MST - Jackson City - JM Hub
ReplyDeleteSlots 과천 출장안마 Empire is 나주 출장안마 a 서산 출장샵 casino game that you can play at the JACKPOT! The jackpot starts at $0.10. Each 경상남도 출장마사지 spin is 논산 출장안마 worth 2,000x the stake, and the Jackpot starts at $500. Jackpots can grow