Tuesday, 31 May 2016

अच्छी लेखन शैली कैसे बनाये ?



अच्छी लेखन शैली कैसे बनाये ?

एक लेख चुने
अगर आप अपनी लेखन शैली सुधारना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम एक अच्छा सा या आपको अच्छा लगने वाला पैरा चुनना होगा जिसे आप पूरा लिख पाए | उस लेख को लिखने में अपने अक्षरों को अच्छी बनावट देने की कोशिश करें |


अक्षरों की बनावट
उस लेख को लिखने में अपने अक्षरों को अच्छी बनावट देने की कोशिश करें |  यह ऐसा विषय है जिस पर आप मात खा सकते है | अगर आप अक्षर की बनावट में अंतर लाना चाहते है तो आप आप वर्णमाला लिखने का प्रयास करें |


अक्षरों की लम्बाई -
अक्षरों को बराबर लम्बाई का लिखने की कोशिश करें | आप ऐसा अक्षर के निचे की लम्बाई पर अधिक ध्यान दे |

अक्षरों के बीच पर्याप्त जगह –
आप अपने अक्षरों में बीच समान और पर्याप्त जगह रखे क्युकी कई बार ऐसा होता है की लेखन शैली अच्छी होने के बाद भी वे लोग पर्याप्त जगह नही रखते है जिससे उनका लेख बद्दा लगता है |




0 comments:

Post a Comment

Video

 

About

हेलो दोस्तों, Help Public हिंदी ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं। मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस ब्लॉग को मैंने खास कर उन लोगो के लिए बनाया है जिन्हें अंग्रेजी कम आती है और वो इन्टरनेट के बारे में जानना चाहते हैं। मैं इस ब्लॉग पर इन्टरनेट, ब्लॉग्गिंग, SEO, वेबसाइट बनाने, ब्लॉग बनाने और अन्य कई तरह की जानकरी शेयर करता हूँ