बीमारियों से बचने के उपाय :-
बीमारियों से बचने के उपाय :-
स्वच्छ भारत अभियान के बारें में तो आपने सुना ही होगा , अगर नही तो
स्वच्छ भारत अभियान की वेबसाइट से जानकरी ले सकते है | यह अभियान हमारे प्रधान
मंत्री श्रीमान् नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू किया है |
इसी अभियान से जुड़े कुछ सफाई के टिप्स हमारी हेल्प पब्लिक की टीम आपके
लिए लाई है जिससे आप स्वच्छ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे |
टिप्स यहाँ है :-
1.
कचरा इधर उधर न फेकें | इकठ्ठा करके सार्वजानिक
कचरा पात्र में डाले |
2.
अपने आस पास पानी इकठ्ठा न होने दे |
3.
घर एवं बस्ती का गंदा पानी गलियों में न छोड़े |
4.
खाना बनाने , खाने और खिलाने से पहले हाथों को
साबुन से साफ धोए|
5.
नित्य स्नान करें एवं नाख़ून साफ एवं छोटे रखे |
6.
स्वच्छ शौचालय का उपयोग करें | शौच के बाद साथ
अच्छी तरह साबुन से धोएं
7.
एकत्रित पानी स्रोतों में मिटटी का तेल , ख़राब
मोबिल आयल इत्यादि मच्छर नाशक डालें |
8.
बाज़ार में निर्मित खाद्य पदार्थ खाने से परहेज
करें | ताजा भोजन करें |
0 comments:
Post a Comment